डिजिटल रूप से लालावास में हुआ अनाज वितरण...
लालावास में आज सुबह ही हरियाणा खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की और से पवन डिपो वितरक ने सभी राशन कार्ड धारकों को अनाज वितरित किया
डिपो धारक बायोमैट्रिक मशीन के साथ हरिजन चौपाल में पहुँचे। उन्होंने सभी लाभपात्रों को गेहुँ वितरित किया। डिपो वितरक पवन कुमार ने बताया कि केवल डिजिटल कार्ड धारक अपनी बायोमैट्रिक मशीन में फिगंरप्रिट स्कैन करवाकर ही राशन ले सकते है। बायोमैट्रिक मशीन उपभोक्ता के आधार कार्ड से जुड़ी हुई है। जिसके कारण कोई अन्य व्यक्ति इसका फायदा नहीं उठा सकता।
डिपो वितरक ने पंक्तिबध तरिके से एक-एक करके सभी उपभोक्ताओं को अनाज वितरित किया। महिलाओं की अलग से कतार बनाई गई थी। जबकि अशक्त, असमर्थ, विकलांगो को प्रत्यक्षतः रूप से प्राथमिकता के साथ अनुशासनपुर्वक अनाज वितरित किया गया।
सभी कार्ड धारकों ने भी भ्रश्टाचार से मुक्त इस पहल का पूर्ण रूप से सहयोग किया।
डिपो धारक बायोमैट्रिक मशीन के साथ हरिजन चौपाल में पहुँचे। उन्होंने सभी लाभपात्रों को गेहुँ वितरित किया। डिपो वितरक पवन कुमार ने बताया कि केवल डिजिटल कार्ड धारक अपनी बायोमैट्रिक मशीन में फिगंरप्रिट स्कैन करवाकर ही राशन ले सकते है। बायोमैट्रिक मशीन उपभोक्ता के आधार कार्ड से जुड़ी हुई है। जिसके कारण कोई अन्य व्यक्ति इसका फायदा नहीं उठा सकता।
डिपो वितरक ने पंक्तिबध तरिके से एक-एक करके सभी उपभोक्ताओं को अनाज वितरित किया। महिलाओं की अलग से कतार बनाई गई थी। जबकि अशक्त, असमर्थ, विकलांगो को प्रत्यक्षतः रूप से प्राथमिकता के साथ अनुशासनपुर्वक अनाज वितरित किया गया।
सभी कार्ड धारकों ने भी भ्रश्टाचार से मुक्त इस पहल का पूर्ण रूप से सहयोग किया।
अधिक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाईक किजिए और हमारे साथ बने रहिए। अभी तुरंत यहाँ क्लिक किजिए.....